Sunday, May 27, 2007

Vote the Taj to the New Seven Wonders of the World

The Taj Mahal needs your help! In the world wide contest to find the new seven wonders of the world, Taj Mahal is lurking behind at the second last position out of 21 final entries. The new seven wonders will be announced at Lisbon, Portugal, on July 7 this year. Music maestro A R Rahman unveiled a soulful anthem to kick off the India Unites for the Taj movement. Spear headed by 1 Media Corp Limited, the movement is to campaign for voting the Taj Mahal, Agra, to the New Seven Wonders of the World. Listen this anthem here.

For voting through the internet, visit the official Indian partner indiainfo.com or SMS 'TAJ' to 4567 or dial '1255545' (BSNL mobile/landline subscribers) dial '127777' (MTNL landline subscribers) or visit new7wonders.com to vote directly.

ताज महल को आपकी मदद की ज़रूरत है! अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के नए सात अजूबे खोजने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें ताज महल 21 अन्य ऐतिहासिक इमारतों की सूची में पीछे से दूसरे स्थान पर है। दुनिया के नए सात अजूबों की घोषणा इसी साल 7 जुलाई को लिस्बन, पुर्तगाल में की जाएगी। हाल में मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने 1 मीडिया कॉर्प लि. द्वारा चलाई जा रही इस मुहीम हो आगे बढ़ाने के लिए एक दिलकश धुन तैयार की है, यह ताज महल, आगरा को वोट करने की मुहीम इसे दुनिया के नए सात अजूबों में जगह दिलाने के लिए है। इस धुन को यहाँ सुनिए।

इंटरनेट के ज़रिए वोट करने के लिए इंडियाइंफ़ो.कॉम पर जाएँ या 'TAJ' लिखकर 4567 पर एसएमएस करें या फिर '1255545' डायल करें (बीएसएनएल मोबाइल/लैण्डलान उपभोक्ता), '127777' डायल करें (एमटीएनएल उपभोक्ता) या सीधे वोट करने के लिए न्यू7वंडर्स.कॉम पर जाएँ।

Thursday, May 24, 2007

Some Interesting Facts About Agra

Buland Darwaza बुलन्द दरवाज़ाAgra - is an ancient city, called Agrabana in the epic Mahabharata. Ptolemy marked Agra on a third-century map of the world.

Taj Mahal -
Over a 1,000 elephants were used to transport building materials during the construction.

Buland Darwaza -
The Buland Darwaza erected in 1602 AD to commemorate Akbar's victory over the Deccan, is the highest and grandest gateway in India and ranks among the biggest in the world.

आगरा - एक प्राचीन नगर है, जिसे महाभारत में अग्रवन के नाम से पुकारा गया है। टॉलमी ने तीसरी शताब्दी में बनाए अपने नक़्शे में आगरा को चिह्नित किया है।

ताज महल -
इसकी निर्माण सामग्री निर्माण-स्थल तक ढोने के लिए एक हज़ार से भी ज़्यादा हाथियों का इस्तेमाल किया गया था।

बुलन्द दरवाज़ा -
फ़तेहपुर सीकरी स्थित बुलन्द दरवाज़ा 1602 ई. में दक्षिण पर अक़बर की जीत की याद में बनाया गया था, यह भारत का सबसे ऊँचा और बड़ा दरवाज़ा (गेटवे) है और दुनिया के सबसे बड़े दरवाज़ों में शुमार करता है।

Help Lines : Some Important Numbers

Friends! here are some important numbers of control rooms, hospitals and police stations etc. required in urgent situations. Here's the list:

दोस्तो, यहाँ कंट्रोल रूम, अस्पताल और पुलिस स्टेशन वगैरह कुछ ज़रूरी फ़ोन नम्बरों की सूची दी जा रही है, जिनकी ज़रूरत वक़्त-बेवक़्त पड़ सकती है। यह रही सूची:

Control Rooms
  • Police Control Room, Phone : 0562 - 2350412
  • Fire Control Room, Phone : 0562 - 2362698
  • Ambulance Service, Phone : 0562 - 2330600

Hospitals
  • District Hospital, M.G. Road. Phone : 0562 - 2363043
  • Lady Lyall Hospital, Noori Gate Road, Phone : 0562 - 2267987
  • S.N. Hospital, Hospital Road, Phone : 0562 - 2361314
  • Cantonment Hospital, Agra Cantt. Phone : 0562 - 2363307

Police Stations
  • Taj Ganj , Phone :0562 - 2331015
  • Sadar Bazar , Phone : 0562 - 2363095
  • Hari Parvat , Phone : 0562 - 2354472
  • Rakabganj , Phone : 0562 - 2363720
  • Kotwali Control Room , Phone : 0562 - 2361120

Wednesday, May 23, 2007

Taj Mahal is Turning Yellow

Taj Mahal (ताज महल)According to the latest reports, Taj Mahal is turning yellow rapidly. And urgent remedial steps are required to stop it. Though some people disagree with this thought and they say that Taj seems yellow under the afternoon sun only. Read the full story here.

पीला पड़ रहा है ताज महल

ताज़ा रपट के मुताबिक़ ताज महल तेज़ी से पीला पड़ रहा है। इसे रोकने के लिए तुरंत क़दम उठाए जाने की ज़रूरत है। हालाँकि कुछ लोग इस बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखते हैं और उनका कहना है कि दोपहर की तेज़ धूप में ताज पीला-सा दिखता भर है। ताज की रंगत निखारने के लिए कोशिशें भी शुरू कर दी गई हैं। पूरी ख़बर यहाँ पढ़ें

Agra Boy Scales Musical Heights to Enter Limca Records

13-year-old Agra Boy Akash Gupta has entered Limca Book of Records for guitar playing - 45 hours at a stretch! He's a student of St. Peter's College. Read more about this news here.

आगरा के 13 साल के आकाश गुप्ता ने लगातार 45 घण्टे तक गिटार बजाने का रिकॉर्ड बनाकर लिमका बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। आकाश सैण्ट पीटर्स कॉलेज का छात्र है। इस ख़बर के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें