एफ़एम स्टेशन “रेडियो मंत्रा” आगरा में
आजकल आगरा में आपको बहुत-से लोग, ख़ासतौर पर युवा, हैडसेट लगाए दिखेंगे। आख़िर बात क्या है? यह हाल में लॉञ्च हुए जागरण समूह के नए एफ़एम स्टेशन रेडियो मंत्रा का बुख़ार है जो लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। आप चाहे जहाँ भी जाएँ; आपको घरों में, दुकानों में, हर जगह यही बजता हुआ सुनाई देगा। यह भी सुनने में आया है कि जल्दी ही रेडियो मिर्ची और रेडियो सिटी जैसे कई और एफ़एम स्टेशन भी आगरा का रुख़ करने वाले हैं। तो दोस्तो, तैयार हो जाएँ एफ़एम के तूफ़ान के लिए।