Sunday, May 27, 2007

Vote the Taj to the New Seven Wonders of the World

The Taj Mahal needs your help! In the world wide contest to find the new seven wonders of the world, Taj Mahal is lurking behind at the second last position out of 21 final entries. The new seven wonders will be announced at Lisbon, Portugal, on July 7 this year. Music maestro A R Rahman unveiled a soulful anthem to kick off the India Unites for the Taj movement. Spear headed by 1 Media Corp Limited, the movement is to campaign for voting the Taj Mahal, Agra, to the New Seven Wonders of the World. Listen this anthem here.

For voting through the internet, visit the official Indian partner indiainfo.com or SMS 'TAJ' to 4567 or dial '1255545' (BSNL mobile/landline subscribers) dial '127777' (MTNL landline subscribers) or visit new7wonders.com to vote directly.

ताज महल को आपकी मदद की ज़रूरत है! अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के नए सात अजूबे खोजने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें ताज महल 21 अन्य ऐतिहासिक इमारतों की सूची में पीछे से दूसरे स्थान पर है। दुनिया के नए सात अजूबों की घोषणा इसी साल 7 जुलाई को लिस्बन, पुर्तगाल में की जाएगी। हाल में मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने 1 मीडिया कॉर्प लि. द्वारा चलाई जा रही इस मुहीम हो आगे बढ़ाने के लिए एक दिलकश धुन तैयार की है, यह ताज महल, आगरा को वोट करने की मुहीम इसे दुनिया के नए सात अजूबों में जगह दिलाने के लिए है। इस धुन को यहाँ सुनिए।

इंटरनेट के ज़रिए वोट करने के लिए इंडियाइंफ़ो.कॉम पर जाएँ या 'TAJ' लिखकर 4567 पर एसएमएस करें या फिर '1255545' डायल करें (बीएसएनएल मोबाइल/लैण्डलान उपभोक्ता), '127777' डायल करें (एमटीएनएल उपभोक्ता) या सीधे वोट करने के लिए न्यू7वंडर्स.कॉम पर जाएँ।

1 comment:

prateek dwivedi said...

hey....i think every1 shud vote 4taj....

after all welltake pride if it comes in the list...