Showing posts with label taj. Show all posts
Showing posts with label taj. Show all posts

Sunday, July 8, 2007

Taj on List of World's Seven Wonders

Always counted among the man-made marvels of the world by its admirers, the Taj Mahal found pride of place in a new list of seven wonders polled by people around the globe. The list announced at a gala ceremony in the Portuguese capital Lisbon to coincide with the date 07.07.07.

In a colourful ceremony amid songs and dance, Bollywood star Bipasha Basu announced Taj Mahal as one of the wonders. Agra Mayor Anjula Singh received the award. Read the news in detail here.

अपने चाहने वालों द्वारा हमेशा दुनिया की सबसे बेहतर इमारत माना जाने वाला ताज महल आख़िरकार "दुनिया के नए सात सात अजूबों" की सूची में जगह बनाने में क़ामयाब हो गया है। नए अजूबों की सूची की घोषणा पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में ०७.०७.०७ तारीख़ को एक भव्य समारोह के दौरान की गई।

गीतों और नृत्य से सराबोर इस रंगारंग कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड तारिका बिपाशा बसु ने ताज महल के नाम की घोषणा की। आगरा की महापौर अंजुला सिंह को यह पुरस्कार दिया गया। पूरे समाचार को विस्तार से यहाँ पढ़ें

Sunday, May 27, 2007

Vote the Taj to the New Seven Wonders of the World

The Taj Mahal needs your help! In the world wide contest to find the new seven wonders of the world, Taj Mahal is lurking behind at the second last position out of 21 final entries. The new seven wonders will be announced at Lisbon, Portugal, on July 7 this year. Music maestro A R Rahman unveiled a soulful anthem to kick off the India Unites for the Taj movement. Spear headed by 1 Media Corp Limited, the movement is to campaign for voting the Taj Mahal, Agra, to the New Seven Wonders of the World. Listen this anthem here.

For voting through the internet, visit the official Indian partner indiainfo.com or SMS 'TAJ' to 4567 or dial '1255545' (BSNL mobile/landline subscribers) dial '127777' (MTNL landline subscribers) or visit new7wonders.com to vote directly.

ताज महल को आपकी मदद की ज़रूरत है! अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के नए सात अजूबे खोजने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें ताज महल 21 अन्य ऐतिहासिक इमारतों की सूची में पीछे से दूसरे स्थान पर है। दुनिया के नए सात अजूबों की घोषणा इसी साल 7 जुलाई को लिस्बन, पुर्तगाल में की जाएगी। हाल में मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने 1 मीडिया कॉर्प लि. द्वारा चलाई जा रही इस मुहीम हो आगे बढ़ाने के लिए एक दिलकश धुन तैयार की है, यह ताज महल, आगरा को वोट करने की मुहीम इसे दुनिया के नए सात अजूबों में जगह दिलाने के लिए है। इस धुन को यहाँ सुनिए।

इंटरनेट के ज़रिए वोट करने के लिए इंडियाइंफ़ो.कॉम पर जाएँ या 'TAJ' लिखकर 4567 पर एसएमएस करें या फिर '1255545' डायल करें (बीएसएनएल मोबाइल/लैण्डलान उपभोक्ता), '127777' डायल करें (एमटीएनएल उपभोक्ता) या सीधे वोट करने के लिए न्यू7वंडर्स.कॉम पर जाएँ।

Wednesday, May 23, 2007

Taj Mahal is Turning Yellow

Taj Mahal (ताज महल)According to the latest reports, Taj Mahal is turning yellow rapidly. And urgent remedial steps are required to stop it. Though some people disagree with this thought and they say that Taj seems yellow under the afternoon sun only. Read the full story here.

पीला पड़ रहा है ताज महल

ताज़ा रपट के मुताबिक़ ताज महल तेज़ी से पीला पड़ रहा है। इसे रोकने के लिए तुरंत क़दम उठाए जाने की ज़रूरत है। हालाँकि कुछ लोग इस बात से इत्तेफ़ाक नहीं रखते हैं और उनका कहना है कि दोपहर की तेज़ धूप में ताज पीला-सा दिखता भर है। ताज की रंगत निखारने के लिए कोशिशें भी शुरू कर दी गई हैं। पूरी ख़बर यहाँ पढ़ें